Crime News: माँ की बीमारी से तंग बेटे ने पहले महिला का गला घोंटा, फिर खुद भी फंदे से झूला
Crime News: माँ की बीमारी से तंग आकर बेटे ने पहले अपनी माँ का गला घोंटा जिसके बाद खुद भी फंदे से झूल गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Crime News: माँ की बीमारी से तंग आकर बेटे ने पहली अपनी माँ को मारने की कोशिश की फिर जब उसे लगा की उसकी माँ की मौत हो गई है तो वो खुद भी फंदे से झूल गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों को अगले दिन हुई। तब तक बेटे की जान चली गई थी लेकिन माँ पानी के लिए तड़प रही थी। इस घटना में युवक के माँ की जान बच गई है। बताया जा रहा है कि दोनों माँ बेटे ने एक साथ मरने का फैसला किया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
पहले माँ का गला घोंटा फिर लगा ली फांसी
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली वारदात केरल के कोल्लम की है। जानकारी अनुसार वित्तीय संकट और माँ की बीमारी से जुझ रहे एलामाडु निवासी रंजीत ने अपनी 58 वर्षीय मां सुजाता के साथ मरने का फैसला किया। कथित तौर पर दोनों ने शुक्रवार को नशे की गोलियां खाई, जिसके बाद बेटे ने अपनी माँ की शॉल से गला घोंटने की कोशिश की। कुछ देर बाद उसे लगा की उसकी माँ मर गई है, जिसके बाद उनसे भी फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
बिजली अधिकारियों ने देखा शव
अगले दिन जब केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अधिकारी बकाया बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे तो देखा कि महिला पानी के लिए तड़प रही है। वहीं युवक युवक फंदे लटका हुआ था। जिसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है। वहीं युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों का कोई रिश्तेदार नहीं था। दोनों माँ बेटे उस घर में अकेले रहते थे।