Bihar Crime: किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या, गांव में फैली सनसनी और कोहराम

Bihar Crime: सोए अवस्था में एक किशोर की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी।..

Khagaria Cruel murder
किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime: सोए अवस्था में एक किशोर की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक किशोर की पहचान तेगाछी गांव निवासी जितेंद्र सिंह के 14 वर्षीय पुत्र निवास कुमार के रूप में हुई है। मृतक क्लास नवम का छात्र था और अपने परिजनों के बीच मासूमियत की मिसाल माना जाता था।खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मोहल्ले को दहला दिया। 

घटना के विवरण के मुताबिक, घर में किशोर अकेला सोया हुआ था। पिता अपने बासा (कामकाजी स्थान) पर थे और मां नैहर गई हुई थी। इसी दौरान अपराधियों ने धार-धार हथियार से उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। गली मोहल्ले में जैसे ही हत्या की खबर फैली, तो लोग सदमे और गुस्से के मिश्रित भाव में आ गए।

स्थानीय मुखिया शशि भूषण कुमार ने बताया, “यह एक भयानक और जघन्य अपराध है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पूरे गांव में लोग परेशान और दहशत में हैं।” परिजनों का कोहराम देखने लायक था; शव की पहचान होते ही सदमा और रोते हुए परिजन घर और सड़क पर इकट्ठा हो गए।

घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच में यह आरोप भी घर के ही किसी सदस्य पर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोग कहते हैं कि यह कोई आम घटना नहीं है, बल्कि घर की आंतरिक कलह का परिणाम है।

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन, चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई राकेश कुमार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच और गहन छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है ताकि घटना के असली जिम्मेदारों तक पहुंचा जा सके।

गांव में घटना के बाद लोग भय और आक्रोश दोनों में हैं। मृतक किशोर की मासूमियत और बेरहमी से की गई हत्या ने न केवल परिजनों को, बल्कि पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर पारिवारिक कलह, असुरक्षित माहौल और धारदार हथियारों के खतरों पर सवाल खड़ा कर दिया है। न केवल पुलिस, बल्कि पूरे समाज के लिए यह चेतावनी बन गया है कि मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग रहना बेहद जरूरी है।

अमित कुमार की रिपोर्ट