गोलियों की गूंज से दहला खगड़िया, कुख्यात बदमाश फायरिंग करते हुए भागा
Bihar News: एक बासा (झोपड़ीनुमा घर) से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जबकि अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया।

Bihar News: खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। चौथम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अग्रहण गांव के एक बासा (झोपड़ीनुमा घर) से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जबकि अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसलों को उजागर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चौथम पुलिस को अग्रहण गांव में गोलीबारी की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के लिए चौथम थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में एसआई उदय कुमार, एसआई अभिमन्यु कुमार और पुलिस बल प्रकाश कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस बल के साथ टीम अग्रहण गांव पहुंची। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने गोली चलने की सूचना को सत्य पाया।
स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने गांव के नरेश सिंह के बासा की तलाशी लेने का फैसला किया। जैसे ही पुलिस बासा के करीब पहुंची, अंदर से बैठे अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और बासे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को एक स्वचालित बड़े बैरल सेमी-ऑटोमेटिक हथियार, दो अन्य बड़े बैरल हथियार, एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और 10 थ्री-फिफ्टीन बोर के खोखे बरामद हुए।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार होने वाले अपराधी की पहचान नरेश सिंह के रूप में हुई है, जिसने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पूछताछ करने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी और अवैध हथियार रखने के आरोप में नरेश सिंह और उसके दो पुत्रों की संलिप्तता पाई जा रही है। बताया गया कि गोली वनश्रव सिंह पर चलाई गई थी।
पुलिस ने बताया कि यह फायरिंग दहशत फैलाने के इरादे से की गई थी। दरअसल, अग्रहण गांव के रतनपुर टोल में एक मेले का आयोजन किया जा रहा था, और पुलिस को आर्केस्ट्रा नाच-गान की भी सूचना मिली थी। थाना अध्यक्ष ने नरेश सिंह द्वारा फायरिंग किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जब पुलिस सत्यापन के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कार्यक्रम से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिला।
इस घटना के बाद पुलिस ने नरेश सिंह और उसके पुत्रों के खिलाफ फायरिंग कर दहशत फैलाने और अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- अमित कुमार