Bihar Crime News: बिहार में देह व्यापार का काला साम्राज्य बेनकाब, एमपी की छात्रा ने अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई जान , तीन और लड़कियां कराई गईं मुक्त, पढ़िए अँधेरी दुनिया का काला सच
Bihar Crime News: बेरोज़गारी और मासूमियत का फायदा उठाकर युवतियों को बहला–फुसलाकर देह व्यापार के दलदल में धकेला जा रहा है।
Bihar Crime News: बेरोज़गारी और मासूमियत का फ़ायदा उठाकर युवतियों को बहला–फुसलाकर देह व्यापार के दलदल में धकेला जा रहा है। गुरुवार की रात इस अँधेरी दुनिया से एक 23 वर्षीय युवती किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हुई। अर्धनग्न हालत में सड़क पर दौड़ती युवती को देखकर लोग स्तब्ध रह गए, जिसके बाद उसकी आपबीती ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इसको लेकर किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर रेडलाइट एरिया एक बार फिर सुर्खियों में है।
युवती, जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली है, एक महीने पहले पटना कोचिंग और नौकरी की तलाश में आई थी। पटना के एक मॉल में उसकी मुलाकात दो लड़कियों से हुई, जिन्होंने उसे नौकरी का लालच देकर पहले बिशनपुर और फिर बहादुरगंज के प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में पहुंचा दिया। वहां उसे बंद कमरे में रखा गया और जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर उसे पीटा जाता था और कमरे से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था।
गुरुवार रात करीब 10 बजे, मौका पाकर युवती भाग निकली और किसी तरह एनएच-327 स्थित आर. हुसैन चौक पहुंची। वहां नगर पार्षद प्रतिनिधि ने उसे देखा और हाल पूछा। कांपती आवाज़ में युवती ने अपनी पूरी दास्तान सुनाई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की निशानदेही पर तीन और युवतियों को रेडलाइट एरिया से मुक्त कराया गया। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस गिरोह में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहला–फुसलाकर बेची गई लड़कियों के इस रैकेट का एक-एक आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा।
स्थानीय प्रतिनिधि वसीकूर रहमान का कहना है कि प्रेमनगर इलाके में कई वर्षों से यह देह व्यापार का अड्डा फल-फूल रहा है, जहां भोली-भाली लड़कियों को धमकी, बंधक और जोर-जबरदस्ती के जरिए इस दलदल में धकेला जाता है। उनकी मांग है कि जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, ताकि मानव तस्करी और देह व्यापार के इस अवैध सिस्टम पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। किशनगंज पुलिस अब इस गंदे कारोबार की जड़ तक पहुंचने में जुट गई है, और आने वाले दिनों में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।