पटना संजना मर्डर केस - गैस पाइप मुंह में डाल आग युवती को आग के हवाले करनेवाले को पुलिस ने दबोचा, सीसीटीवी में दिखा चेहरा

Sanjana murder case - पटना में हुए संजना मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस पूरी वारदात के दौरान का एक सीसीटीवी भी मिला है, जिसमें आरोपी संजना के घर गली में नजर आ रहा है।

पटना संजना मर्डर केस - गैस पाइप मुंह में डाल आग युवती को आग
संजना मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी संजना मर्डर मिस्ट्री के राज से पर्दा हट गया है। पुलिस ने बताया कि संजना  की हत्या के पीछे उसकी सचिवालय में नौकरी और आशिक से अलगाव वजह बनी है। पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे पटना लाया जा रहा  है। पुलिस का कहना है कि जल्द  ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।  

ड्यूटी ज्वाइन करनेवाली थी, इससे पहले हुई हत्या

बता दें  गुरुवार की दोपहर आनंदपुरी स्थित एक मकान में 27 वर्षीय छात्र संजना  की निर्मम हत्या कर दी गई थी ।संजना पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रही थी। हालांकि उसका जीएसएल के तहत सचिवालय में नौकरी भी हो गई थी और अगले दो दिन में वह ड्यूटी ज्वाइन करने वाली थी। इसी बीच यह हृदय विधायक घटना संजना के साथ घट गई.। पटना पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और हत्यारे सूरज का पीछा शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार घटना के महज 10 घंटे के अंदर  हत्या के आरोपी सूरज कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल घटना के बाद हत्यारे सूरज ने मृतका का मोबाइल अपने पास रखा और घटना को अंजाम देने के बाद कपड़े चेंज कर मृतका के टी शर्ट और ट्राउजर को पहन खून से सने कपड़े को एक सोल्डर बैग में रख। हत्या को घटना दिखाने के लिए गैस सिलेंडर के पाइप से महिला को आग के हवाले करने का प्लान बनाया और वहां से एक गमछे से चेहरे को छिपा कर फरार हो गया । जिस दरम्यान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

Nsmch
NIHER

बताया जा रहा है कि पुलिस की रात्रि के छानबीन में महिला के मोबाइल का लोकेशन ललित भवन के पास मिला जहां मोबाइल फोन बंद कर पैदल ही आगे हत्यारा सूरज का लास्ट लोकेशन वैशाली मिला है। जहां से उसकी गिरफ्तारी बतलाई जा रही है फिलहाल इस मामले का राज जल्द खुल जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट