Bihar Crime: डकैती के दौरान मारा गया एक डकैत, पुलिस की लेटलतीफी पर ग्रामीणों में नाराजगी

डकैतों ने एक व्यवसायी के घर धावा बोल दिया। घटना में एक डकैत की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई....

dacoit killed
डकैती के दौरान मारा गया एक डकैत- फोटो : social Media

Bihar Crime:मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में गुरुवार देर रात उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब डकैतों ने एक व्यवसायी के घर धावा बोल दिया। घटना में एक डकैत की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त और छानबीन में जुटी हुई है।

राजकुमार साहू, जो पेशे से साहूकार (ब्याज पर पैसे देने वाले कारोबारी) हैं, उनके घर पर करीब 5 से 15 की संख्या में हथियारबंद अपराधी देर रात एक बजे के आसपास घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने शोर मचाया, तो गांव के लोग लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़े। आपसी झड़प में एक डकैत की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस को कई बार कॉल किया गया, लेकिन रात भर कोई नहीं पहुंचा। सुबह 5 बजे डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जबकि थाना मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर है। लापरवाही को लेकर गांव वालों में भारी ग़ुस्सा है।

इस घटना में करीब पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। कई ग्रामीणों का कहना है कि डकैती सिर्फ राजकुमार साहू के घर ही नहीं, बल्कि और भी कुछ घरों में हुई, पर इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मारे गए डकैत के बारे में अंदेशा है कि उसकी मौत आपसी फायरिंग या गलती से अपने ही साथियों के हमले में हो गई हो, पर शव पर कुल्हाड़ी के निशान हैं, जिससे शक गहरा गया है कि उसे ग्रामीणों ने मार गिराया।