Madhubani Crime: मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद ताहिर को इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी बीओपी जानकी नगर के पास हुई, जहां SSB ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को भारतीय सीमा में लगभग 20 मीटर अंदर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
सशस्त्र सीमा बल ने जब ताहिर की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। तलाशी के दौरानमोहम्मद ताहिर के पास से जाली 13,800 रुपये, जिसमें 100 रुपये के 138 नोट और जाली नेपाली मुद्रा कुल 6,500 रुपये, जिसमें 500 रुपये के 13 नोट शामिल थे,एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-32S 3105 था मिला। साथ हीं उसके पास से एक मोबाइल फोन जिसमें दो सिम कार्ड लगे हुए थे के साथ दो चांदी जैसी अंगूठियां और एक घड़ी भी जब्त की गई। इसके अलावा, उसके पास से असली भारतीय मुद्रा में 770 रुपये भी मिले।
SSB के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि यह कार्रवाई जाली नोटों की तस्करी के खिलाफ उनकी सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जाली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। गिरफ्तार तस्कर और जब्त सामग्री को बासोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने अपनी गश्ती गतिविधियों को तेज कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। विवेक ओझा ने आशा व्यक्त की कि उनकी टीम इसी जोश और समर्पण के साथ सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।