Gold Loan Scam in pune: बीड में ज्वेलर ने बैंक लोन के नाम पर फिल्मी स्टाइल में की 2.5 करोड़ की ठगी,मामला सामने आने के बाद पुलिस के उड़ गए होश
Gold Loan Scam in pune: महाराष्ट्र के बीड में एक ज्वेलर ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर नकली सोने के गहने बनवाकर 2.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपी को पुणे में गिरफ्तार किया गया है।
Gold Loan Scam in pune: महाराष्ट्र के बीड जिले में बैंक लोन के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंडित नगर इलाके के रहने वाले ज्वेलर विलास उदवंत ने लोगों को भरोसे में लेकर नकली सोने के जेवर बेच दिए। वह लोगों से कहता था कि उनके नाम पर बनाए गए सोने के गहनों को बैंक में गिरवी रखकर उन्हें लोन दिलवाएगा। असल में वह खुद ही इन गहनों के नाम पर बैंक से लोन पास कराकर रकम अपने पास रखता था।कुछ ही महीनों में उसने करीब 16 लोगों को इस जाल में फंसा लिया और लगभग ₹2.5 करोड़ की ठगी कर फरार हो गया।
पुणे में नई दुकान खोलकर छिपा था आरोपी
लंबे समय तक फरार रहने के बाद आरोपी विलास उदवंत बीड छोड़कर पुणे के देहूगांव में नई ज्वेलरी दुकान खोलकर बैठ गया था। बीड पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने पुणे में छापेमारी की और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की तलाशी में आरोपी की दुकान से लगभग 18 किलो चांदी बरामद की गई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपनी कई संपत्तियां बेच दी थीं और विदेश भागने की योजना बना रहा था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई और जांच जारी
बीड पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोने के नाम पर फर्जी गहने बनाकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा दिया और मोटी रकम हड़प ली। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जांच दल यह पता लगाने में जुटा है कि इस ठगी में और कौन लोग शामिल थे।पुलिस का कहना है कि यह ठगी ₹2.5 करोड़ रुपये से अधिक की है और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात के मामले दर्ज किए गए हैं।