तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, अब तक 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कारखाने में काम कर रहे थे 80 मजदूर

पटाकों की राजधानी कहे जाने वाले तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार को पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के समय कहा जा रहा है कि 80 लोग काम कर रहे थे.

Blast in Fire Cracker Factroy
Blast in Fire Cracker Factroy- फोटो : news4nation

Blast in Fire Cracker Factroy : तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका सुबह 9:30 बजे सेंगमालापट्टी में श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ है. मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही हैं. धमाके बाद कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है और आसमान में घना धुआं दिखा है. बताया जा रहा है कि धमाके के समय फैक्ट्री में कम से कम 80 मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि शिवकाशी में भारत के 90 प्रतिशत पटाखों का उत्पादन होता है, इसे तमिलनाडु में पटाकों की राजधानी भी कहते हैं.