Crime News:व्यापारी की गिरफ्तारी पर तनाव,परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी
कपड़ा व्यापारी द्वारा कथित तौर पर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका फोटो वायरल किया गया और “सर तन से जुदा” जैसी धमकियां दी जाने लगीं।

N4N डेस्क: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मथुरा के भरतपुर गेट क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी विनय पंडित को मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि विनय पंडित निर्दोष हैं और किसी ने उनकी सोशल मीडिया आईडी का दुरुपयोग कर टिप्पणी की।
व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनका फोटो वायरल किया गया और “सर तन से जुदा” जैसी धमकियां दी जाने लगीं। परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और पूरा घर दहशत में है।
बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने प्रार्थनापत्र देकर व्यापारी की गिरफ्तारी को “साजिश” बताया और धमकियां देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गौरक्षक संगठन के कई पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोप-प्रत्यारोप की पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
यह मामला मथुरा में साम्प्रदायिक तनाव की आशंका को गहरा रहा है। एक ओर व्यापारी की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं, वहीं धमकियों ने परिवार की सुरक्षा को बड़ा सवाल बना दिया है।