Bihar Crime News: चुनाव से ठीक पहले मोतीहारी में छापा, 5 लाख कैश बरामद, वोटरों को लुभाने की साज़िश बेनकाब!

Bihar Crime News: मोतीहारी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच पुलिस ने एक ऐसी करवाई कर दी जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

Motihari Cash seized
वोटरों को लुभाने की साज़िश बेनकाब!- फोटो : reporter

Bihar Crime News: मोतीहारी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच पुलिस ने एक ऐसी करवाई कर दी जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। चुनाव से 36 घंटे पहले पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया डीह टोला में छापा मारकर ₹5,34,300 नकद बरामद किया। संदेह है कि यह रकम मतदाताओं को लुभाने और वोट खरीदने के लिए रखी गई थी।

एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस इन दिनों लगातार राज्य को भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव की ओर ले जाने में जुटी है। अवैध हथियार तस्कर, शराब माफिया, ड्रग तस्कर, जाली नोट गिरोह—सभी के खिलाफ धर-पकड़ जारी है। पिछले कई दिनों में पिस्टल, कारबाइन, राइफल, मिनी गन फैक्ट्री, नकली नोट और अवैध शराब की बरामदगी के बाद यह बड़ी कार्रवाई पुलिस की सूझबूझ का ताज़ा नमूना है।

गुप्त सूचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस, फ्लाइंग स्कॉड और ITBP की संयुक्त टीम ने कृष्ण लाल राय (पिता—दरोगा राय), निवासी मठिया डीह, के घर पर छापा मारा। घर की तलाशी के दौरान कुल 5 लाख 34 हज़ार 300 रुपये जब्त किए गए। शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि यह कैश मतदाताओं तक पहुंचने वाला था, ताकि वोटों की खरीद-फरोख्त की जा सके।पुलिस अब पूरे नेटवर्क की छानबीन में लगी है कि पैसा कहाँ से आया?किसके लिए भेजा गया था?और किसके ज़रिए बांटा जाना था?

एसपी स्वर्ण प्रभात ने साफ कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हों, यह हमारी प्राथमिकता है। पैसा, हथियार और अपराधियों के ज़रिए वोटरों को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। जिन लोगों पर नजर थी, वे अब भूमिगत होने लगे हैं। चुनाव का बिगुल बज चुका है, और पुलिस अभी से साफ कर चुकी है कि मोतीहारी में वोट बिकेंगे नहीं… कानून बिकते हाथों को जकड़कर रखेगा।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार