Motihari Crime: अपराधियों की उलटी गिनती शुरू, सरकार से फ्री हैंड मिलने के बाद एक्शन में मोतिहारी एसपी,आधी रात में छापा मार कर 576 आरोपियों को धर दबोचा
Motihari Crime:बिहार पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। मोतीहारी पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।...

Motihari Crime:बिहार में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कठोर निर्देशों के बाद पुलिस ने सक्रियता से कार्य करना शुरू कर दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपराधियों के खिलाफ तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। वहीं मोतीहारी पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए विशेष अभियान (एस ड्राइव) में बड़ी सफलता हासिल की है। चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय के निर्देश पर एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर 576 अपराधियों, शराब तस्करों और वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 503 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस अभियान के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये के ड्रग्स, हथियार और शराब भी बरामद किए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने रिकॉर्ड गिरफ्तारी के साथ-साथ भारी मात्रा में गांजा, स्मैक, शराब से भरी गाड़ियां, कई ईनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, हत्या और लूट के मामलों का भी खुलासा किया गया है। साथ ही, इश्तिहार, कुर्की और साइबर अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कई लाइसेंसी हथियार भी जब्त किए हैं।
डीआईजी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात को कई थानों में छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान, उन्होंने चिरैया थाने में भी छापेमारी की और कई अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों और फरार वारंटियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार