साइबर ठगी का बड़ा खेल, 10 लाख जीमेल अकाउंट बरामद, नेपाल कनेक्शन से हड़कंप

Bihar Cyber Fraud:साइबर अपराधी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले ठगी और सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं।

Motihari Cyber Fraud
10 लाख जीमेल अकाउंट बरामद- फोटो : social Media

Bihar Cyber Fraud: बिहार में साइबर अपराध की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। साइबर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 10 लाख जीमेल अकाउंट पासवर्ड सहित बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में इसका नेपाल कनेक्शन सामने आया है। पुलिस को आशंका है कि इन अकाउंट्स का इस्तेमाल नेपाल में चल रहे वैध ऑनलाइन कसीनो और सट्टेबाजी के धंधे में किया जा रहा था।  मोतिहारी जिले से साजिश का पर्दाफाश हुआ है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईमेल अकाउंट्स के साथ लोगों के मोबाइल नंबर, वॉट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब और टेलीग्राम ग्रुप की जानकारी भी जुटाई गई थी। ठगों पर आरोप है कि वे लोगों को सट्टेबाजी में जोड़ते थे और ठगी की काली कमाई को इसी धंधे में झोंककर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए सफेद कर रहे थे।

साइबर ठगों के पास जब्त कंप्यूटर उपकरण और पेन ड्राइव में यह डाटा सुरक्षित रखा गया था। हालांकि पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इन अकाउंट्स का उपयोग किस स्तर पर किया जा रहा था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं किसी बड़ी कंपनी की सिक्योरिटी ब्रीच (सुरक्षा उल्लंघन) का फायदा उठाकर तो यह डाटा चोरी नहीं किया गया। वहीं, डार्क वेब से भुगतान कर डाटा खरीदने की भी जांच की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मोतिहारी साइबर पुलिस को तकनीकी सहयोग दे रही है। साथ ही दूरसंचार विभाग से भी संपर्क किया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये जीमेल अकाउंट किन मोबाइल नंबरों से एक्टिव किए गए। पुलिस इन मोबाइल नंबरों की सीरीज और पैटर्न की गहन जांच कर रही है

जांच में खुलासा हुआ है कि साइबर अपराधियों को यह डाटा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, लेकिन वह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ होगा कि इतनी बड़ी संख्या में पासवर्ड सहित जीमेल अकाउंट और मोबाइल नंबर आखिरकार कहां से मिले और किस मकसद से उपयोग किए जाने वाले थे।