Bihar Crime: फर्जी पुलिस बनकर एक लाख की डिमांड, साइबर पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, बिहार से यूपी तक के नेटवर्क के खुलासे से हड़कंप
Bihar Crime: साइबर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी पुलिस बनकर उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी से एक लाख रुपये की मांग की।
Bihar Crime: साइबर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी पुलिस बनकर उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी से एक लाख रुपये की मांग की। अपराधियों ने आशुतोष कुमार तिवारी को फोन कर बताया कि उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है और उसे छोड़ने के लिए तुरंत बैंक खाता में पैसे भेजे जाएँ। आशुतोष कुमार ने तुरंत मोतीहारी साइबर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
साइबर थाना को संदिग्ध मोबाइल नंबर +91 8507167492 के जरिए जानकारी मिली। इसके इस्तेमाल से अपराधियों ने आशुतोष कुमार से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया खाता संख्या 3555642264 में राशि भेजने को कहा। पुलिस ने तुरंत इस नंबर और खाते का पता लगाया। जांच में सामने आया कि यह खाता महेंद्र कुमार, पिता शिवपूजन प्रसाद कुशवाहा, बड़ा परदेवा, थाना हरैया, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतीहारी के नाम पर है।
पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में टीम गठन कर हरैया थाना क्षेत्र में छापेमारी की। महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर उसके साथी राजा कुमार सोनी, पिता सुरेश सरार्फ उर्फ बेचन साह, थाना रक्सौल, मोतीहारी को भी काबू किया गया। दोनों अपराधियों ने पुलिस के सामने अपनी साजिश स्वीकार की।
साइबर थाना में कांड संख्या 178/25, दिनांक 30.11.2025 के तहत धारा 318(4)/319(2)/303(2)/338/3(5) बीएनएस एव 66सी/66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन 01, मोबाइल 02, एटीएम कार्ड 03, पासबुक 03, खाली चेक 04 हस्ताक्षर सहित बरामद किया गया।
छापेमारी दल में पु.नि. राजीव कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, शिवम सिंह, प्रियंका कुमारी, सौरभ कुमार आजाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब अपराधियों के नेटवर्क और संभावित पीड़ित की जांच में जुटी है, ताकि साइबर फ्रॉड के मामले में और ठोस कार्रवाई की जा सके।बहरहाल मोतीहारी साइबर थाना तकनीकी और तेजी से काम कर साइबर अपराधियों पर नकेल कस रहा है और लोगों को ऐसे फ्रॉड से बचाने के लिए सतर्क है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार