Bihar Crime: कुख्यात अपराधी व पूर्व नक्सली भुन्ना मियां की गला रेत कर हत्या, आपसी रंजिश की आशंका, पुलिस अलर्ट मोड में
Bihar Criem:पूर्व नक्सली और कुख्यात अपराधी भुन्ना मियां की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। ....

Motihari: मोतीहारी जिले के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब पूर्व नक्सली और कुख्यात अपराधी भुन्ना मियां की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिपरा हाई स्कूल के पास सड़क किनारे सुबह शव मिलने के बाद पूरे गांव में खौफ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भुन्ना मियां का नाम इलाके में दहशत और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह कभी नक्सली संगठन से भी जुड़ा हुआ था और बाद में अपराध की दुनिया में पूरी तरह सक्रिय हो गया था।
सुबह जब ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे पड़े लहूलुहान शव पर पड़ी, तो भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही दरपा थाने की पुलिस, SDPO, और SHO मौके पर पहुंचे।
एसपी की ओर से बयान जारी करते हुए बताया गया कि हत्या बेहद प्लानिंग और क्रूरता से की गई है। FSLकी टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से सटीक सुराग इकट्ठा किया जा सके।प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी ऐंगल पर काम कर रही है।एसपी ने कहा कि मामला संवेदनशील है। मृतक का आपराधिक और नक्सली बैकग्राउंड रहा है। पूर्व की दुश्मनी और हालिया विवाद खंगाले जा रहे हैं।
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस फ्लैग मार्च की तैयारी में है।इस कत्ल ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है—क्या बिहार की धरती पर अपराधियों को अब भी डर नाम की कोई चीज नहीं बची?
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार