Crime In Motihari: मोतिहारी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के दो अलग-अलग थानों से एक गांजा और एक शराब तस्कर फरार हो गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पहली घटना
भारत-नेपाल सीमा के झरौखर बॉर्डर से टाटा सफारी गाड़ी से 43 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया था। एसएसबी ने उसे पकड़कर झरोखर थाना पुलिस के हवाले किया था। लेकिन, वह तस्कर थाना से फरार हो गया। फरार तस्कर नेपाली नागरिक बताया जा रहा है।
दूसरी घटना
अरेराज थाना से एक शराब तस्कर हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। उसे 60 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया था। मेडिकल कराकर थाना ले जाने के दौरान वह फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर कोटवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन, थाना से तस्करों के भागने की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गांजा तस्कर के भागने मामले में चौकीदार को निलंबित किया गया। बिना हथकड़ी के शौच कराने ले गया था।सिकरहना SDPO जांच कर रहे।तस्कर की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार