PATNA - इंटर परीक्षा में फेल होने के डर से दो साल की बेटी की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बिहार के बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव से जुड़ी है,जहां शुक्रवार दोपहर विवाहिता का शव छत पर बीम के सहारे लटका हुआ मिला। मृत विवाहिता की पहचान काजल कुमारी(19 वर्ष) के रूप में की गई है।
पति को नहीं था पसंद पत्नी करे पढ़ाई
सास उषा देवी के मुताबिक, काजल परीक्षा के बाद से डिप्रेशन में थी। वह बेहतर भविष्य के लिए ट्यूशन जाकर पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन उसके पति अरविंद कुमार, जो पेशे से पेंटर हैं, उनका कहना था कि वह या तो घर पर ही पढ़े या फिर पढ़ाई छोड़ दे।
दो साल की बेटी के साथ गई छत पर
घटना उस समय हुई जब काजल अपनी दो साल की बच्ची के साथ छत पर गई। कुछ मिनटों बाद बच्ची रोती हुई नीचे आई। जब परिजन ऊपर पहुंचे तो काजल को दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ पाया। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।
बाढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर नवनीत राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजन ने बताया कि इससे पहले भी काजल ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था। हमने काफी समझाया भी था। उसके मायके लक्ष्मीपुर में परिजन को सूचना दे दी गई है।