SHO Suspended:मोतिहारी में शराबबंदी कानून के उल्लंघन में लापरवाही बरतने के आरोप में डीआईजी ने एक थानेदार को निलंबित कर दिया है, जबकि एसपी ने शराब माफिया के साथ वीडियो और फोटो सामने आने पर एक चौकीदार को निलंबित कर दिया है। इन कार्रवाइयों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मोतिहारी में शराबबंदी कानून के उल्लंघन में लापरवाही बरतने पर एक थानेदार और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। मोतिहारी एसपी की सिफारिश पर चंपारण रेंज के डीआईजी ने पताही थानेदार कैलास कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्हें शराब कांड सहित कई मामलों में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है।मोतिहारी एसपी की सिफारिश पर चंपारण रेंज के डीआईजी ने पताही थानेदार कैलास कुमार को शराब कांड सहित कई मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।
वहीं, फेनहारा थाने के चौकीदार ब्रजकिशोर सिंह उर्फ दिलीप सिंह का फरार शराब माफिया उमेश महतो के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में वीडियो सही पाए जाने पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि शराब के खिलाफ लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी की इन कार्रवाइयों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
एक सप्ताह पहले, पताही थाने में एक महिला से केस में मदद करने और इंस्पेक्टर के नाम पर 10 हजार रुपये मांगने का एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में वीडियो सही पाए जाने पर एसपी ने दरोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वायरल वीडियो में महिला दरोगा को 5 हजार रुपये देकर हाथ जोड़कर गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही थी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार