Fraud With Poor: गरीब के निवाले पर डाका,डकारने वाले ठेकेदार और डिलीवरी बॉय गिरफ्तार,सहायक गोदाम प्रबंधक पर भी लटकी तलवार
Fraud With Poor: गरीबों का राशन हड़पने के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए गरीबों का राशन हड़पने वाले डीएसडी ठेकेदार, डिलीवरी बॉय और टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज की है।

Fraud With Poor:मोतीहारी में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुफ्त राशन वितरण में बड़ा घोटाला सामने आया है। रक्सौल एसडीओ की जाँच में गरीबों का राशन हड़पने के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए गरीबों का राशन हड़पने वाले डीएसडी ठेकेदार, डिलीवरी बॉय और टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार और डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक गोदाम प्रबंधक की संदिग्ध भूमिका प्राथमिकी में दर्ज करते हुए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। रामगढ़वा थाना पुलिस ठेकेदार और डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है। यह मामला रामगढ़वा राशन गोदाम का है। रक्सौल एसडीओ की इस बड़ी कार्रवाई से गरीबों का राशन हड़पने वालों में हड़कंप मच गया है।
मोतीहारी के रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश, डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी बॉय राज कुमार उर्फ राजू पर सख्त कार्रवाई की गई है। रक्सौल एसडीओ ने 9 अप्रैल को रामगढ़वा के अहिरौलिया पंचायत के सभी पीडीएस डीलरों के गोदामों की जाँच की थी। जाँच के दौरान टीपीडीएस गोदाम से स्टॉक निर्धारित मात्रा से कम भेजने की जानकारी और सबूत मिले। मामले की पूरी जाँच करते हुए, डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी बॉय राज कुमार/राजू के खिलाफ रामगढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश की संदिग्ध भूमिका प्राथमिकी में दर्ज करते हुए, उनकी लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। रक्सौल एसडीओ की इस बड़ी कार्रवाई से गरीबों का राशन हड़पने वालों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार