Bihar Crime: चेवर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी

Bihar Crime: चेवर के झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।...

 Motihari Sensation After Woman s Body Found in Chewar
चेवर में युवती का शव मिलने से हड़कंप- फोटो : reporter

Bihar Crime: चेवर के झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात्रि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत की रहने वाली युवती के रूप में की गई। घटना मोतीहारी थाना क्षेत्र के कोटवा इलाके की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवती के गल्ला पर अजीब निशान मिले हैं, जिससे मामला हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गया है। मृतक के शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की सही वजह सामने लाने की कोशिश में जुटी है।

इस बीच, पुलिस शव की सूचना देने वाले और इलाके के कई लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली कहानी उजागर हो सके। घटना स्थल पर FSL टीम भी पहुंची है और साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।

चेवर इलाके में इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है और जल्द ही मृतक युवती की मौत के पीछे के राज़ को सामने लाने का दावा किया है।

रिपोर्ट- हिमांश कुमार