Bihar Crime: वीआईपी नेता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारा, इलाके में दहशत, बिहार में सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट

Bihar Crime: बेखौफ अपराधियों ने वीआईपी पार्टी के नेता की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी।

Motihari VIP Leader Shot Dead
वीआईपी नेता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बेखौफ अपराधियों ने वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात इतनी अचानक और निर्मम थी कि आसपास के लोग सदमे में आ गए और गांव का माहौल दहशत से भर उठा।मोतिहारी में सुबह–सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से खामोशी चकनाचूर हो गई। 

घटना दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की है। कामेश्वर सहनी रोज़ की तरह सुबह शौच के लिए निकले थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की बरसात से कामेश्वर सहनी वहीं ढेर हो गए। बदमाश मौके से फरार हो गए और पूरा इलाका चीखों-पुकार में डूब गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही रक्सौल डीएसपी, दरपा थाना पुलिस और आसपास के कई थानों की टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल की छानबीन की जा रही है और पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

कामेश्वर सहनी की हत्या ने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे इलाके में सियासी हलचल और डर का साया फैला दिया है। वीआईपी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और इसे सीधी टारगेट किलिंग बता रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार हत्या की वजह पुरानी रंजिश, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता या आपराधिक गैंग की साजिश भी हो सकती है हालांकि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

गोलियों की गूंज से सहमे तिनकोनी गांव में अब सिर्फ एक सवाल है कि आखिर किसने और क्यों प्रखंड अध्यक्ष को निशाने पर लिया? बहरहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है, पर इलाके में खामोशी अभी भी बारूद की गंध जैसी भारी है।

रिपोर्ट-हिमांशु कुमार