Vulture with electronic device:इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में मिला जीपीएस लगा गिद्ध,पैरों और पंखों में लगे हैं इलेक्ट्रॉनिक चिप, सुरक्षा एजेंसियों सतर्क

Vulture with electronic device: मोतीहारी में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा गिद्ध मिला है।गिद्ध के पैरों और पंखों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है।

Vulture fitted with GPS
:इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में मिला जीपीएस लगा गिद्ध- फोटो : Reporter

Vulture with electronic device: मोतीहारी में एक गिद्ध के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई पाई गई। इस गिद्ध को देखने के लिए स्थानीय निवासियों की बड़ी संख्या इकट्ठा हुई। ग्रामीणों ने गिद्ध को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। गिद्ध के पैरों और पंखों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है, जिस पर एक नंबर अंकित है। पुलिस और वन विभाग दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह गिद्ध मुफ़्सील थाना क्षेत्र के बरदाहा में पकड़ा गया है।

 वन विभाग की टीम ने गिद्ध के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीमा क्षेत्र में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटीं हुई हैं।

गिद्ध के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगा हुआ है। पैरों और पंखों में उपकरण लगे हुए थे। कोडिंग और बड़ा चिप लगे गिद्ध प्रजाति के पक्षी के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से इंडो-नेपाल के इंटरनेशनल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां किसी खुफिया गतिविधि की जांच में जुटी हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का सही पता लगा लिया जाएगा।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks