High voltage drama: ससुराल जाने से इनकार कर महिला चढ़ी मोबाइल टॉवर पर, चार घंटे बाद पुलिस-प्रशासन ने उतारा

High voltage drama:एक विवाहित महिला अपने मायके के बगल में बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई।...

High voltage drama
ससुराल जाने से इनकार कर महिला चढ़ी मोबाइल टॉवर पर- फोटो : reporter

High voltage drama:एक विवाहित महिला अपने मायके के बगल में बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। देखते ही देखते पूरा इलाका हंगामे और अफरातफरी से भर गया। मोतीहारी जिले के हरसिद्धि बाजार में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी पिछले साल बड़े ही धूमधाम से बेतिया में हुई थी। लेकिन विवाह के बाद से ही वह ससुराल जाने को तैयार नहीं थी और लगातार मायके में ही रह रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले महिला ने एक बेटे को भी जन्म दिया है। हाल के दिनों में जब ससुराल वाले उसे लेने पहुंचे, तो पारिवारिक और सामाजिक दबाव बढ़ गया। इसी तनाव के बीच महिला अचानक टॉवर पर चढ़ गई और वहां से जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि वह “मरना चाहती है और ससुराल नहीं जाएगी।”

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले इस मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पंचायती भी हुई थी, लेकिन महिला ने ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया। आज जब वह टॉवर पर चढ़ी, तो फिल्म शोले के धर्मेंद्र की तरह वहां से ही अपनी जिद पर अड़ी रही।

घटना की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस, सीओ और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगी। ग्रामीण भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। चार घंटे की मशक्कत और लगातार समझाने के बाद महिला आखिरकार टॉवर से नीचे उतरी। इस दौरान घटनास्थल पर मेले जैसा माहौल बन गया था।

महिला के परिजनों का कहना है कि सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं।यह घटना न केवल ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बनी, बल्कि बिहार में महिलाओं पर पारिवारिक दबाव और विवाह के बाद के विवादों को भी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ले आई।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार