Bihar Crime News:मुखबिरी के शक में युवक की हत्या, जेल में बंद कुख्यात अपराधी कमरूदीन मियां पर आरोप, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News:अपराधियों की बेरहमी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया।

Bihar Crime News:अपराधियों की बेरहमी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। मोतीहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर सरिसवा निवासी मनसफ़, जो भोज खाने के बाद अपने घर लौट रहे थे, को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से घेर लिया और उनके सीने में कई राउंड फायर कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोश और सदमे में डूब गए। मौके पर पहुँचकर डीएसपी समेत थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और त्वरित कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधी कमरूदीन मिया के इशारे पर की गई है। कमरूदीन मिया पर आरोप है कि उसने अपने घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और लग्जरी गाड़ी रखने के मामले में पिछले माह पुलिस को मुखबिर किया था। मृतक मनसफ़ पर मुखबिरी का आरोप लगाकर ही उसकी जान ली गई। इस हत्या से इलाके में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि “एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।” पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक और कुख्यात अपराधी के बीच आपसी दुश्मनी और मुखबिरी के आरोपों को लेकर मनसफ़ को निशाना बनाया गया।
घटना स्थल पर जुटी पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है और अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। परिजनों ने बताया कि हत्या से पहले भी कमरूदीन मिया द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर मृतक युवक को धमकाया जाता रहा। इलाके में भय का माहौल है, और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहन छानबीन में जुटी है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई नए खुलासे होने की संभावना है। मोतीहारी में अपराधियों की यह निर्दयी हरकत कानून व्यवस्था के सामने चुनौती की तरह खड़ी हो गई है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार