Bihar Crime:पुलिस की दरिंदगी पर करारी चोट, 24 घंटे में लूटकांड के तीन शातिर गिरफ्तार, ऑटो से लेकर कैश तक सब बरामद

Munger: बीज व्यापारी लूटकांड का पटाखे की तरह तेज़ी से 24 घंटे में पर्दाफाश कर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया कि अपराधियों का खेल अब ज़्यादा देर तक नहीं चलेगा।

Munger 24 Hour Crackdown Police
24 घंटे में लूटकांड के तीन शातिर गिरफ्तार,- फोटो : reporter

Munger: बीज व्यापारी लूटकांड का पटाखे की तरह तेज़ी से 24 घंटे में पर्दाफाश कर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया कि अपराधियों का खेल अब ज़्यादा देर तक नहीं चलेगा। सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंहिया चौक के पास 7 दिसंबर की रात पटना निवासी बीज व्यापारी विक्की कुमार के साथ हुई लूट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। लेकिन पुलिस की सटीक कार्रवाई ने इस गैंग की सारी चालें पलट दीं।

वारदात के दौरान तीन अपराधियों ने व्यापारी पर मारपीट, धमकी और बदमाशी का ऐसा खेल खेला कि मोबाइल और 5 हजार रुपये नकद समेत सब लूट लिया। इतना ही नहीं इन शातिरों ने डराकर पीड़ित के मोबाइल से 6060 रुपये UPI से भी ट्रांसफर करा लिए। यानी लूट भी, और डिजिटल वसूली भी अपराध की नई अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी।

लेकिन पुलिस ने अपराधियों की यह डिजिटल समझदारी मिनटों में ध्वस्त कर दी। त्वरित जांच, तकनीकी इनपुट और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल तीनों अपराधियों छोटू यादव, मिठू कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल, 6450 रुपये नकद, और घटना में प्रयुक्त हरे रंग का CNG ऑटो भी बरामद कर लियायानी अपराधियों के पूरे ऑपरेशन को जड़ से उखाड़ फेंका।सदर डीएसपी कुमार अभिषेक ने बताया कि अनुसंधान के दौरान सूचना मिली कि लूट में प्रयुक्त ऑटो सिंहिया के पास देखा गया है। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और वहीं से पूरा गैंग धर दबोचा गया।

आगे की जांच में पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार और मिठू यादव पर पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं दोनों इलाके के पुराने शातिर निकले। तीसरे आरोपी छोटू यादव के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।मुंगेर पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई ने साबित कर दिया—सड़क पर आतंक फैलाने वाले अपराधी चाहे जितने चालाक हों, कानून के हाथ उनसे भी लंबे हैं।और इस केस में न अपराध बचा, न ऑटो… सब कुछ पुलिस ने सबूत समेत बरामद कर लिया।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान