Bihar Crime: खून के रिश्ते पर भारी पड़ा विवाद, भाई-भाई की लड़ाई में गई दोनों की जान, गांव में मातम

Bihar Crime: आपसी विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो सगे भाइयों की जान चली गई। ...

Munger Blood Feud Brotherly Clash Claims 2 Lives Village in
भाई-भाई की लड़ाई में गई दोनों की जान- फोटो : reporter

Bihar Crime:अहले सुबह ऐसा मंज़र सामने आया, जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को झकझोर कर रख दिया। आपसी विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो सगे भाइयों की जान चली गई।  इसे घरेलू तनाव और टूटते सामाजिक ताने-बाने की खौफनाक तस्वीर के तौर पर देखा जा रहा है। गटना मुंगेर के  टेटीयाबंबर थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह दोनों सहोदर भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। शुरुआत मामूली विवाद से हुई थी, लेकिन देखते ही देखते मामला आग की तरह भड़क उठा। गुस्से और आवेश में दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस खूनी झड़प में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर ही एक भाई शैलेश प्रसाद सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे भाई की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

खून के रिश्ते में इस तरह का अंजाम पूरे गांव को सदमे में डाल गया है। खपड़ा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा। सियासी जुबान में कहें तो यह घटना समाज के भीतर पनप रहे तनाव और संवादहीनता का आईना है, जहां छोटी-छोटी बातों पर हालात बेकाबू हो जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही टेटीयाबंबर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि विवाद की असल वजह क्या थी और मामला इस हद तक कैसे पहुंच गया।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं, इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि गुस्सा, आवेश और आपसी संवाद की कमी किस तरह परिवारों को तबाह कर सकती है। खपड़ा गांव के लिए यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि एक गहरा सामाजिक ज़ख्म बन गई है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान