Bihar Crime: जमीन का झगड़ा बना आग का दरिया, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, झोपड़ी में लगाई आग
Bihar Crime: जमीन के एक टुकड़े ने पूरे गांव को दहशत और खून-खराबे में बदल दिया।.....

Munger: जमीन के एक टुकड़े ने पूरे गांव को दहशत और खून-खराबे में बदल दिया। असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिख रही है और उसके बाद एक झोपड़ी धू-धू कर जलती नजर आ रही है।
मामला जमीनी रंजिश का है, जहां एक पक्ष मो. शमशाद का और दूसरा मो. अजरूद्दीन का बताया जा रहा है। पहले बातों में तकरार हुई, फिर हाथ-पैर चले, और आखिर में मामला लाठी-डंडे और आगज़नी तक पहुंच गया।
दोनों तरफ से नौ लोग जख्मी हुए, जिन्हें असरगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। चीख-पुकार और जलती झोपड़ी की लपटें पूरे इलाके में खौफ फैला गईं।
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है। गांव में तनाव का माहौल बरकरार है और पुलिस की टीम सतर्कता बरत रही है।जमीन की रंजिश ने फिर साबित कर दिया कि ‘इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन वही मिट्टी बन जाती है, जिस पर वो खड़ा होता है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान