Bihar Police: कार्रवाई पर बौखलाए माफियाओं का हमला, पुलिस की गाड़ियों को मारी टक्कर, घायल हुए तीन पुलिसकर्मी

Bihar Police: तस्करों ने भागने के प्रयास में पुलिस गश्ती दल पर ही हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Bihar Police
कार्रवाई पर बौखलाए माफियाओं का हमला- फोटो : reporter

Bihar Police: शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह का है, जहां शराब तस्करों ने भागने के प्रयास में पुलिस गश्ती दल पर ही हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ में दो शराब माफिया भी घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब के साथ हथियार भी बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की एक बड़ी खेप स्कॉर्पियो गाड़ी (BR10PB7571) से मुंगेर होते हुए खगड़िया जाने वाली है। इस सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम और मुफस्सिल थाना की गश्ती गाड़ी ने सीताकुंड डीह के पास अलग-अलग वाहनों से चेकिंग लगाना शुरू कर दिया।

बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे, तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पुलिस चेकिंग देखकर भागने की कोशिश की। मुफस्सिल थाना की गश्ती गाड़ी ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन शराब माफियाओं ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने गाड़ी घुमाकर भागना चाहा, तभी दूसरी पुलिस की गाड़ी ने भी उसे रोकने की कोशिश की। शराब माफियाओं ने इस गाड़ी को भी सामने से भयंकर टक्कर मार दी। हालांकि, इस टक्कर के बाद उनकी स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक गड्ढे में उतर गई और वे भागने में नाकाम रहे।

इसके बाद दोनों थानों के पुलिसकर्मी अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ियों से उतरे और स्कॉर्पियो को घेर लिया। उन्होंने घायल अवस्था में दोनों शराब माफियाओं को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से 19 कार्टून (119 लीटर) विदेशी शराब के साथ एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों की पहचान झारखंड के गोड्डा निवासी रवि और बांका जिले के राहुल के रूप में हुई है। ये बंगाल से शराब लेकर मुंगेर पुल होते हुए खगड़िया जा रहे थे।

इस घटना में पुलिस के एक इंस्पेक्टर चंदन कुमार और दो सिपाही रौशन और अमृत तिग्गा घायल हो गए। घायल होने के बावजूद, इन जांबाज पुलिसकर्मियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब माफियाओं को दबोचने में सफलता पाई। सभी घायल पुलिसकर्मी और शराब तस्करों का इलाज चल रहा है।

मुंगेर एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब माफियाओं ने भागने के क्रम में पुलिस की दो गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी और दो शराब माफिया घायल हो गए। पुलिस ने घायल होने के बाद भी इन शराब माफियाओं को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।

मो. इम्तियाज खान