मोकामा में हुआ चुनावी मर्डर, जनसुराज नेता दुलारचंद यादव की हत्या, बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान मैदान में
Mokama : बाहुबलियों के गढ़ मोकामा में गुरुवार को एक शख्स की हत्या होने की खबर है. मृतक की पहचान दुलारचंद यादव के रूप में हुई है. दुलारचंद यादव को जनसुराज पार्टी के नेता पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक के रूप में माना जाता है. घटना के बाद पीयूष ने कथित आरोप लगाया कि दुलारचंद यादव की चुनावी रंजिश में हत्या हुई है. बताया जा रहा है कि यह हमला चुनावी विवाद को लेकर हुआ है।
मोकामा विधानसभा सीट इस बार राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है। यहां से JDU ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि दूसरी ओर राजद से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं। दोनों परिवारों का राजनीतिक वर्चस्व लंबे समय से इस क्षेत्र में रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मोकामा टाल के इलाके में यह घटना हुई है। खुशहालचक और बसावनचक के आसपास इस घटना के होने की खबर है। हालांकि इसे लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं घटना के बाद जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने इसे चुनावी रंजिश में हुआ हमला कहा है।
चुनाव के अंतिम चरण में पहुंचते ही चुनावी रंजिश में हुई इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मोकामा में इस बार मुकाबला बेहद कांटे का है और स्थिति हर दिन अधिक तपती जा रही है।