Muzaffarpur Crime: एक साथ तीन सहेली लापता, इलाके में हड़कंप

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के एक गांव से एक साथ तीन नाबालिग युवतियों के अचानक लापता होने से उनके परिवारजनों में हड़कंप मच गया है।

Muzaffarpur Crime
एक साथ तीन सहेली लापता- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के एक गांव से एक साथ तीन नाबालिग युवतियों के अचानक लापता होने से उनके परिवारजनों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में अभी तक परिवारजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है और वे स्वयं ही लापता युवतियों की तलाश में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक नाबालिग युवतियों को बरामद नहीं किया जा सका है।

बता दें यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घटित हुई है। कल सुबह लगभग 8 बजे इस गांव से तीन नाबालिग युवतियां अचानक गायब हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता तीनों युवतियां आपस में पड़ोसी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही लापता युवतियों के परिवारजनों में चिंता फैल गई, जिसके पश्चात उन्होंने तीनों की खोजबीन आरंभ कर दी। तथापि, 24 घंटे व्यतीत होने के बाद भी तीनों नाबालिग युवतियों का कोई पता नहीं चल पाया है। सामाजिक प्रतिष्ठा के भय से परिवारजनों ने अब तक थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, स्थानीय मुखिया का मानना है कि आसपास के ही किसी युवक द्वारा युवतियों को गायब किया गया है, और स्थानीय लोग उनकी बरामदगी के लिए उस युवक के परिवार पर दबाव बना रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण पर कुढ़नी थाने की पुलिस ने सूचित किया है कि उन्हें थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन नाबालिग युवतियों के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि, लापता नाबालिग युवतियों के परिवारजनों से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि इस मामले में परिवारजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होता है, तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा