Bihar Crime: बिहार में फिर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत के मारे घर में दुबके लोग

Bihar Crime: बिहार में 'अपराधियों' के 'हौसले' 'बुलंद' हैं। अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है...

opened fire in Muzaffarpur
अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime:  बिहार में 'अपराधियों' के 'हौसले' 'बुलंद' हैं और 'मुजफ्फरपुर' में 'जुर्म' का 'ग्राफ' 'लगातार' 'बढ़ता' जा रहा है। 'ताजा' 'मामला' मनियारी थाना क्षेत्र के 'माधोपुर' का है, जहाँ 'दिनदहाड़े' 'बदमाशों' ने 'ताबड़तोड़ फायरिंग' कर 'इलाके' में 'दहशत' 'फैला' दी। यह 'वारदात' एक 'भीड़भाड़' वाले 'इलाके' में हुई, जिसका 'सीसीटीवी फुटेज' भी 'सामने' आया है।

'जानकारी' के 'मुताबिक', दो 'बाइक' पर सवार 'चार' 'अपराधियों' ने 'अचानक' 'फायरिंग' शुरू कर दी। 'फायरिंग' की 'आवाज' सुनते ही 'मौके' पर 'अफरातफरी' मच गई। 'स्थानीय' 'लोग' 'दहशत' में 'इधर-उधर' 'भागने' लगे। 'घटना' की 'सूचना' मिलते ही 'पुलिस' 'तत्काल' 'मौके' पर 'पहुंची' और 'मामले' की 'जांच' में 'जुट' गई है।

'मुजफ्फरपुर' में 'अपराधियों' का 'मनोबल' इतना 'बढ़' गया है कि 'महज' 24 'घंटे' के 'भीतर' यह दूसरी 'बड़ी आपराधिक वारदात' है। इससे 'ठीक' पहले सदर थाना क्षेत्र में एक 'कबाड़ कारोबारी' की 'गोली' मारकर 'हत्या' कर दी गई थी। 'लगातार' हो रही इन 'घटनाओं' से 'शहर' के 'लोगों' में 'गहरा भय' और 'आक्रोश' है। 'नागरिक' 'सुरक्षा' 'व्यवस्था' पर 'सवाल' उठा रहे हैं और 'पुलिस' से 'कड़ी कार्रवाई' की 'मांग' कर रहे हैं।

'फिलहाल' 'पुलिस' 'सीसीटीवी फुटेज' के 'आधार' पर 'अपराधियों' की 'पहचान' करने में 'जुटी' हुई है। 'पुलिस' का 'दावा' है कि 'जल्द ही' 'आरोपियों' को 'गिरफ्तार' कर लिया जाएगा। 'उम्मीद' है कि 'पुलिस' 'जल्द' ही इन 'वारदातों' पर 'अंकुश' लगाएगी और 'शहर' में 'शांति' 'बहाल' होगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा