Bihar Crime: रेलवे ट्रैक पर मिली पुलिस बनने का ख्वाब देखने वाली छात्रा की लाश, हादसा या कत्ल, छानबीन में जुटी पुलिस, सान्या की मौत ने खड़े किए कई सवाल
Bihar Crime: बिहार पुलिस की तैयारी कर रही एक होनहार छात्रा की जिंदगी रेलवे ट्रैक पर दम तोड़ती मिली।...
Bihar Crime: बिहार पुलिस की तैयारी कर रही एक होनहार छात्रा की जिंदगी शनिवार की शाम रेलवे ट्रैक पर दम तोड़ती मिली। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के खबड़ा रेलवे गुमटी के पास ट्रैक से 20 वर्षीय सान्या कुमारी का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लाश देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शुरुआत में इसे रेलवे हादसा माना गया, लेकिन परिजनों की हत्या की आशंका ने पूरे मामले को पेचीदा बना दिया है।
मृतका सान्या कुमारी वैशाली जिले के बालिगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। बीते दो वर्षों से वह मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के अतरदह में अपनी मां और बहन के साथ रहकर बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी। शनिवार की देर शाम अचानक उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि सान्या का स्वभाव शांत था, वह पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर रहती थी। ऐसे में उसका इस तरह रेलवे ट्रैक पर मृत मिलना उन्हें गले नहीं उतर रहा। पिता दीपक कुमार सिंह, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। उसी दौरान सान्या की मां गांव में रुक गई थी और सान्या अपनी बहन के साथ अतरदह में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। पिता का कहना है कि बेटी के जीवन में ऐसा कोई कारण नहीं था कि वह खुदकुशी जैसा कदम उठाए।
इधर, पुलिस इस मामले को हर एंगल से खंगालने की बात कर रही है। अभी तक परिजनों की ओर से हत्या को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन मौखिक तौर पर आशंका जताई गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला हादसा, आत्महत्या या फिर किसी साज़िशन वारदात का नतीजा है।
रेल एसपी ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना की जांच फिलहाल काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो रेल पुलिस हर स्तर पर सहयोग करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी और जो भी सच होगा, वह सामने लाया जाएगा।
फिलहाल सान्या की मौत एक रहस्य बन चुकी है। रेलवे ट्रैक पर पड़ी उसकी खामोश लाश सिस्टम से सवाल कर रही है क्या यह महज़ एक हादसा था, या पुलिस बनने का सपना देखने वाली छात्रा को किसी ने रास्ते से हटा दिया? जवाब अब जांच के बाद ही सामने आएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा