Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने शांति भंग करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता से उनके मंसूबे नाकाम कर दिए गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
घटना औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां दो युवकों ने एक युवती को जबरन उठाकर घर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए, जिससे एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि दो युवकों द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा