Muzaffarpur News: दामाद बनाने से पहले प्रेमी की जमकर हुई कुटाई, घर के पीछे शादीशुदा प्रेमिका के पिता ने रंगेहाथ पकड़ा,करा दिया विवाह
Muzaffarpur News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को डेढ़ घंटे तक जमकर कुटाई की गई। फिर लोगों ने दोनों की शादी करा दी।

Muzaffarpur News: एक प्रेमी को उसकी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के दौरान उसके पिता द्वारा रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके बाद, प्रेमी को लात-थप्पड़ से पिटाई की गई और फिर दोनों की शादी करवा दी गई। यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र का है।
शुक्रवार की रात, प्रेमी मयंक अपनी शादीशुदा प्रेमिका फैंसी से मिलने उसके घर गया था। दोनों घर के पीछे बातचीत कर रहे थे, तभी फैंसी के पिता सचिंद्र सिंह ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। इस पर परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मयंक की पिटाई शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि दोनों ने समझौता कर लिया है, तो पुलिस वापस लौट गई।
फैंसी की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी 2022 में हुई थी, लेकिन उसके पहले पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया था। फैंसी अपने पहले पति से तलाक नहीं ले पाई थी और वह पिछले छह महीनों से अपने मायके में रह रही थी।
ग्रामीणों ने बताया कि मयंक अक्सर फैंसी के गांव आता था, लेकिन इस बार वह पकड़ा गया और उसकी शादी करवा दी गई। हालांकि, फैंसी के पहले पति को इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है।