Bihar Crime:अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरपुर में ट्रक और पिकअप से लाखों का लाल पानी हुआ बरामद

Bihar Crime:उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र से एक ट्रक और एक पिकअप पर लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

 Big action against illegal liquor
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- फोटो : reporter

Bihar Crime:उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र से एक ट्रक और एक पिकअप पर लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ी गंडक किनारे दियारा के बीच एक ट्रक से विदेशी शराब उतारी जा रही है और उसे अलग-अलग गाड़ियों पर लोड किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर, उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची।

टीम ने मौके से ट्रक और पिकअप पर लोड की जा रही शराब को बरामद कर लिया। छापामारी की भनक लगते ही कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद, टीम ने ट्रक और पिकअप दोनों को जब्त कर उत्पाद थाना ले आई, जहाँ बरामद शराब का मिलान किया जा रहा है।

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के दियारा इलाके से एक ट्रक और पिकअप पर लदी विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि कारोबारी मौके से फरार हो गए, और अब बरामद शराब का मिलान किया जा रहा है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा