Bihar Crime: बिहार में कारोबारी की सरेआम हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गाड़ी को लगाई आग
Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी है। कबाड़ी कारोबारी गुलाब को अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।...

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी है। मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलीया चौक के पास कबाड़ी कारोबारी गुलाब को अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और पूरे माहौल में गुस्सा और खौफ़ का माहौल पैदा हो गया। जैसे ही खबर फैली, एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर जनता का ग़ुस्सा काबू से बाहर हो चुका था। आक्रोशित लोगों ने मृतक गुलाब के शव को NH-28 पर रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन भीड़ की नाराज़गी उग्र होती गई।
इसी दौरान भीड़ ने आरोपी के घर का रुख किया। वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। फिर आग की लपटें आरोपी के घर तक पहुंच गईं। नज़ारा इतना भयावह था कि इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
हालात बेकाबू होते देख सिटी एसपी कोटा किरण, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कुछ ही देर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।
पुलिस के आला अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ से संवाद स्थापित किया और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाकर कहीं स्थिति शांत हो सकी।फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, गुलाब की हत्या किसी पुरानी रंजिश या व्यवसायिक दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
इस वारदात ने एक बार फिर से शहर में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। दिन-दहाड़े हत्या और उसके बाद हुए तांडव ने मुजफ्फरपुर को दहला कर रख दिया है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा