Bihar Crime: दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग, डॉक्टर की पत्नी को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Bihar Crime:अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब शहर की मुख्य सड़कों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

Chain Snatching
दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब शहर की मुख्य सड़कों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सोमवार को काज़ी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चैन की छिनतई कर सनसनी फैला दी।

पीड़िता की पहचान डॉ. शैलेंद्र कुमार की पत्नी शशि सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शशि सिंह अपने मिठनपुरा स्थित आवास से सीतामढ़ी के लिए निकली थीं। जैसे ही वे कलमबाग चौक पर पहुंचीं, पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और झपट्टा मारकर गले से चैन छीन ली। घटना के बाद आरोपी तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश बेहद निडर अंदाज में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही काज़ी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके की नाकेबंदी की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि शहर में अपराधियों का खौफ इस कदर है कि आम लोग अपने गहने और मोबाइल तक लेकर सड़कों पर निकलने से डर रहे हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा