Bihar Crime: दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला शहर, चेन लूट का विरोध करने पर अधेड़ को मारी गोली
Bihar Crime: दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला शहर, चेन लूट का विरोध करने पर अधेड़ को मारी गोली

Bihar Crime: एक बार फिर मुजफ्फरपुर अपराधियों के निशाने पर आ गया है। जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल में दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक अधेड़ को गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घायल मधुकर कुमार का मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वारदात का पूरा घटनाक्रम
यह पूरी वारदात मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर तब हुई जब मधौल निवासी मधुकर कुमार अपनी स्कूटी से किसी निजी काम से जा रहे थे। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी स्कूटी रोक ली और उनके गले से सोने की चेन छीनने लगे। मधुकर कुमार ने जब इस लूट का विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें बिना किसी झिझक के गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद मधुकर कुमार वहीं गिर पड़े।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और पुलिस पर सवाल
गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल मधुकर कुमार को तुरंत इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अपराधी लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
उसी थाना क्षेत्र में दूसरी बड़ी वारदात
तुर्की थाना क्षेत्र है जहां कुछ दिनों पहले दिनदहाड़े आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान के मालिक और ग्राहक को बंधक बनाकर करीब 15 लाख रुपये के जेवरात की लूट को अंजाम दिया था। लगातार हो रही ये आपराधिक घटनाएं मुजफ्फरपुर में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति को उजागर करती हैं और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। क्या पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में सफल होगी या फिर अपराधी इसी तरह बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे?