Bihar Crime: बिजली चोरी पकड़ने गए इंजीनियर पर जानलेवा हमला, पुलिस से भी बदसलूकी, एक गिरफ्तार

Bihar Crime: बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गए कनीय विद्युत अभियंता और उनकी टीम पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया।

Fatal attack on engineer
बिजली चोरी पकड़ने गए इंजीनियर पर जानलेवा हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime:  बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गए कनीय विद्युत अभियंता  और उनकी टीम पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई। इस घटना के बाद कनीय विद्युत अभियंता राम शंकर सिंह ने गरहा थाने में FIR दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छापेमारी के दौरान पथराव और मारपीट

कनीय विद्युत अभियंता राम शंकर सिंह ने गरहा थाने को दिए अपने आवेदन में बताया कि 24 मई को (पिछले साल, 2024 को) दोपहर करीब 1 बजे वह अपने अन्य कर्मियों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में महेश राय के पुत्र अजय राय के घर बिजली चोरी के विरुद्ध निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान, अजय राय के परिजन पिंटू कुमार, महेश राय और हालसी देवी ने उन पर और उनके साथी कर्मियों पर गाली-गलौज, मारपीट और जानलेवा हमला कर दिया।

राम शंकर सिंह के अनुसार, इस दौरान पिंटू कुमार और महेश राय ने उन पर पथराव भी किया, जिससे मानव बल सुरेंद्र कुमार और अंजय कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। किसी तरह उन्होंने गरहा थाना पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी।

पुलिस से भी उलझे आरोपी, एक गिरफ्तार

जैसे ही गरहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पुलिस से भी उलझ गए। राम शंकर सिंह ने बताया कि इस दौरान किसी तरह उनकी और उनकी टीम की जान बच पाई।

मामले को लेकर गरहा थाना पुलिस ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता से सूचना मिली थी कि बिजली चोरी की छापेमारी के दौरान उन पर और उनके कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपियों ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा