Bihar Crime: चार लाशें, एक नदी और कई राज, इश्क के चक्कर में हुई थी बाजार जाने निकली मां-बच्चों की खौफनाक मौत! महिला का प्रेमी गिरफ्तार

Bihar Crime: मां और तीन मासूमों की एक साथ मौत ने पूरे बिहार को दहला दिया है।मामला अब महज़ गुमशुदगी नहीं, बल्कि कत्ल, साज़िश और रिश्तों की पेचीदा परतों में उलझता जा रहा है।...

muzaffarpur Lover Arrested in Mother Children Death Case
इश्क के चक्कर में हुई थी बाजार जाने निकली मां-बच्चों की खौफनाक मौत!- फोटो : reporter

Bihar Crime: मां और तीन मासूमों की एक साथ मौत ने पूरे बिहार को दहला दिया है। यह मामला अब महज़ गुमशुदगी नहीं, बल्कि कत्ल, साज़िश और रिश्तों की पेचीदा परतों में उलझता जा रहा है।मुजफ्फरपुर में 10 जनवरी को अपने घर से बाजार जाने के लिए निकली अमृता कुमारी और उसके तीनों बच्चों की लाशें 15 जनवरी को अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी किनारे पानी में तैरती मिलीं। एक साथ चार शव मिलने से इलाके में खौफ और हड़कंप मच गया।

मृतकों की पहचान पियर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कृष्ण मोहन कुमार की पत्नी अमृता कुमारी और उनके तीन बच्चों के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे पति ने शुरुआत में इसे अपहरण के बाद हत्या करार दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, वरीय पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात शुरू की गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जांच के दौरान एक चौंकाने वाला एंगल सामने आया। मृतका के पति कृष्ण मोहन ने पुलिस को बताया कि पत्नी और बच्चों के लापता होने के बाद से एक युवक लगातार फोन कर रहा था और कह रहा था कि वह अमृता से शादी करना चाहता है, उसकी पत्नी उसी के पास है। इसी कॉल-डिटेल को आधार बनाकर पुलिस ने मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी अमोद कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अमोद ने कबूल किया कि महिला के गायब होने के बाद भी उससे फोन पर कई बार बातचीत हुई थी। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिससे कॉल किए जा रहे थे। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई थी। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि यह साफ हो सके कि यह सीधी हत्या है या मौत के पीछे कोई और साज़िश।

इसी बीच इस खूनी दास्तान में एक और मोड़ आ गया है। पुलिस को पूरे घटनाक्रम में मृतका के पति कृष्ण मोहन की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। इसी वजह से अब उसे नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सवाल यही है यह कत्ल किसने किया, इश्क़ में, लालच में या किसी गहरी साज़िश के तहत? जवाब की तलाश में पुलिस, और इंसाफ़ की उम्मीद में पूरा इलाका।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा