Bihar Crime: बिहार में ठगी का पर्दाफाश, ढोंगी बाबाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा, महिलाओं और गरीबों से छीना गया वापस लिया पैसा
Bihar Crime: बिहार में अंधविश्वास और ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ...
Bihar Crime: बिहार में अंधविश्वास और ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दो ढोंगी बाबा महिलाओं और गरीब लोगों को अपने झूठे चमत्कार और धर्म-आस्था के बहाने लुभाकर ठग रहे थे। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह घटना हाल ही की है। मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ढोंगी बाबा पहले गांव में आते हैं और फिर अलग-अलग घरों में जाकर लोगों से पैसे और आभूषण लेने की कोशिश करते हैं। उनके कारनामों को देखकर कुछ जागरूक ग्रामीणों को समझ आ जाता है कि ये लोग ढोंगी हैं और आस्था का फायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं। इसके बाद गांव के बुजुर्ग, बच्चे और जवान सभी मिलकर ढोंगी बाबाओं को घेर लेते हैं।
हाथापाई के दौरान ग्रामीणों ने न केवल अपना पैसा वापस लिया बल्कि कुछ महिलाएं भी आक्रोशित होकर ढोंगी बाबाओं को खरी-खोटी सुनाती हुई दिखाई दीं। वायरल वीडियो में यह दृश्य स्पष्ट रूप से कैद है कि ठगी का शिकार हुए लोग अपनी आस्था का नुकसान रोकते हुए इन ढोंगी बाबाओं के सामने खड़े हैं।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या धर्म और आस्था का नाम लेकर ऐसे ठग समाज के कमजोर वर्ग महिलाओं और गरीबों का शोषण कर रहे हैं। वहीं, यह घटना ग्रामीणों की सतर्कता और मिलजुल कर अन्याय के खिलाफ खड़े होने की ताकत को भी उजागर करती है।
ग्रामीणों और ऑनलाइन समुदाय ने इस मामले को आस्था और विश्वास के नाम पर होने वाली ठगी के खिलाफ चेतावनी माना है। प्रशासन और पुलिस की ओर से भी इस मामले की जांच करने और ऐसे ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा