Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में इंसानियत शर्मसार, पड़ोसी दरिंदे ने नाबालिग की लूटी आबरू

Bihar Crime: पड़ोस के एक अधेड़ बुज़ुर्ग शख्स ने हैवानियत की तमाम हदें पार करते हुए घर में घुसकर सो रही एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटना को अंजाम दिया है।

Muzaffar rape
मुजफ्फरपुर में इंसानियत शर्मसार- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर ज़िले के मनियारी थाना क्षेत्र से शुक्रवार की देर रात एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। पड़ोस के एक अधेड़ बुज़ुर्ग शख्स ने हैवानियत की तमाम हदें पार करते हुए घर में घुसकर सो रही एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटना को अंजाम दिया है। इस इंसानियत शर्मसार हो गई. मामले से पूरे इलाक़े में अफ़रा-तफ़री और ग़ुस्से का माहौल है।

मिली सूचना के मुताबिक, घटना के वक्त पीड़िता की माँ अपने मायके गई हुई थी। घर में सिर्फ़ नाबालिग के पिता और घर के अंदर सो रही पीड़िता मौजूद थी। इसी नाजुक मौके का फ़ायदा उठाकर पड़ोसी दरिंदे ने कलंकित कर दिया।

जैसे ही इस जघन्य अपराध की ख़बर लोगों तक पहुंची, लोग आक्रोशित हो उठे। अवाम का हुजूम  फौरन आरोपी के मकानपर पहुंचकर उसे धर दबोचा। शांतिपूर्ण माहौल भड़काऊ होने से पहले ही आक्रोशित लोगों ने आरोपी को गिरफ़्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके पर फ़ौरन पुलिस के वरिष्ठ अफ़सरान और एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची है। पुलिस बारीक़ी से इस संगीन गंभीर मामले की तफ़्तीश कर रही है। इलाके में सख़्त तनाव बरकरार है और हक़ की मांग ज़ोरों पर है। आवाम इस क्रूर को सख़्त सज़ा दिए जाने की मांग कर रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा