Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी है। घायल युवक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आशुतोष कुमार अपने दोस्त से मिलने जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।गोली आशुतोष के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय पहले पानापुर कारियात पुलिस ने एक शराब कारोबारी के यहां से शराब बरामद की थी।शराब कारोबारी को शक था कि आशुतोष कुमार ने ही पुलिस को सूचना दी थी।शराब कारोबारी ने आशुतोष को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला मान रही है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा