LATEST NEWS

Crime In Muzaffarpur: शराब तस्कर ने मचाया तांडव, युवक को घेरकर मारी गोली, इलाके में हड़कंप, पुलिस पर भी खड़े हो रहे सवाल

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक युवक क़ो गोली मारकर घायल कर दिया जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।...

liquor mafia took revenge
शराब तस्कर ने मचाया तांडव- फोटो : Reporter

Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी है। घायल युवक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आशुतोष कुमार अपने दोस्त से मिलने जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।गोली आशुतोष के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय पहले पानापुर कारियात पुलिस ने एक शराब कारोबारी के यहां से शराब बरामद की थी।शराब कारोबारी को शक था कि आशुतोष कुमार ने ही पुलिस को सूचना दी थी।शराब कारोबारी ने आशुतोष को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला मान रही है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।  वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks