नाबालिग शिकार, गुनहगार नादान, इज़्ज़त लूटकर किया कांड, 4 माह बाद पेट से खुला राज

Bihar Crime: इश्क और जुनून के नाम पर गुनाह की एक दास्तान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। ...

नाबालिग शिकार, गुनहगार नादान,  इज़्ज़त लूटकर किया कांड, 4 मा
नाबालिग शिकार, गुनहगार नादान- फोटो : social Media

Bihar Crime: इश्क और जुनून के नाम पर गुनाह की एक दास्तान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां एक नाबालिग छात्रा को दो छात्रों ने अपना शिकार बनाया और कई महीनों तक उसकी इज़्ज़त को तार-तार किया। इस ज़ीर-ए-बहस मामले का पर्दाफ़ाश तब हुआ जब मासूम लड़की चार माह की गर्भवती हो गई।

पीड़िता के 'मासूम' पेट में पल रही ज़िंदगी ने इन गुनहगारों की करतूत को बेपर्दा कर दिया। तबीयत बिगड़ने पर जब खानदान वालों को हकीकत का इल्म हुआ, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पीड़िता ने अपने परिजनों को साफ़-साफ़ बताया कि गांव के ही दो बदमाश छात्रों ने उसे बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया और फिर डरा-धमकाकर कई दफ़ा हवस का शिकार बनाया। ख़ौफ के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया।

यह भयानक घटना कांटी थाना क्षेत्र की है, जहां खानदान वालों ने तत्काल संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में दोनों आरोपित छात्रों को नामजद किया गया है, जो इत्तफ़ाक से ख़ुद भी नाबालिग बताए जा रहे हैं।

गुनाह का खुलासा होते ही पीड़िता के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया। मंगलवार को उन्होंने एक आरोपित के ठिकाने पर जाकर हंगामा किया और उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इत्तिला मिलते ही कांटी पुलिस दलबल के साथ मौके-ए-वारदात पर पहुंची और एक गुनहगार को हिरासत में ले लिया।  

पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस अब फरार दूसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। पूरी घटना की गहन छानबीन जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे मुल्ज़िम को भी दबोच लिया जाएगा और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। ये घटना समाज में बच्चों की हिफ़ाजत और मासूमियत को दफन कर देने वाले खतरनाक रुझानों की तरफ इशारा करती है।