Muzaffarpur Crime:मीनापुर गोलीकांड में आया नया मोड़, मोहम्मद जाकिर के खुलासे से खुलने लगा परत दर परत
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है। गोली लगने से घायल युवक ने ही गोलीबारी की थी और पूर्व मुखिया से रंगदारी मांगी थी। ..

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए गोलीकांड का मामला अब पलट गया है। गोली लगने से घायल युवक पर ही गोलीबारी करने और पूर्व मुखिया से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है, जिसके बाद पूर्व मुखिया ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के महादेइया पंचायत के मधुबनी गांव का है। बुधवार को मोहम्मद जाकिर उर्फ मलिंगा संदिग्ध हालात में पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में उसने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि उसके गांव के कुछ लोगों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और इनकार करने पर उसे गोली मार दी गई।
हालांकि, सूचना मिलते ही मीनापुर थाने की पुलिस, एडिशनल एसपी सहियार अख्तर और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी और पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताया था।
इस बीच, मीनापुर थाना क्षेत्र के महादेइया पंचायत के मधुबनी गांव की पूर्व मुखिया पूनम देवी ने मीनापुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस शिकायत में घायल मोहम्मद जाकिर उर्फ मलिंगा, चकजमाल गांव के वसीम, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार और विशनपुर गांव के राजीव कुमार के नाम शामिल हैं। पूनम देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 2 अप्रैल को गोली की आवाज सुनकर जब वह अपने शुगर फार्म पर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि थार गाड़ी से मोहम्मद जाकिर उर्फ मलिंगा अपने अन्य साथियों के साथ उनके पति को गाली दे रहा था। उन लोगों ने उन्हें भी अपशब्द कहे। जब उनके पति ने विरोध किया, तो मोहम्मद जाकिर उर्फ मलिंगा के साथियों ने हथियार लहराते हुए उन्हें धमकी दी कि पहले भी उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जो नहीं दी गई, इसलिए न तो उनका शुगर फार्म चलने दिया जाएगा और न ही मछली का व्यवसाय, और उनकी हत्या भी कर दी जाएगी। धमकी देते हुए दो लोग काले रंग की थार गाड़ी से चले गए, जबकि मोहम्मद जाकिर उर्फ मलिंगा अपने एक और साथी के साथ बाइक से दक्षिण की ओर रवाना हो गया।
इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा है कि बुधवार को मीनापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मोहम्मद जाकिर उर्फ मलिंगा को गोली लगी थी। मीनापुर थाने की पुलिस, एडिशनल एसपी और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। अब इस मामले में पूर्व मुखिया पूनम देवी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा