Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के सीडीपीओ कार्यालय के पूर्व लिपिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रभार नही सौंपने का है आरोप
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के सीडीपीओ कार्यालय के पूर्व लिपिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर कार्यालय के कार्यों का प्रभार न सौंपने का आरोप है।

सीडीपीओ कार्यालय के पूर्व लिपिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार- फोटो : Reporter
Muzaffarpur Crimme: मुजफ्फरपुर के सीडीपीओ कार्यालय के पूर्व लिपिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के पूर्व लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे प्रशासनिक विभाग में हलचल मच गई है। दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड कार्यालय में स्थित सीडीपीओ कार्यालय का है।
आज मुसहरी थाने की पुलिस ने पूर्व लिपिक संतन पाठक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, संतन पाठक लंबे समय से कार्यालय के कार्यों का प्रभार नहीं सौंप रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले पर मुसहरी थाना प्रभारी ने बताया कि संतन पाठक द्वारा प्रभार न सौंपने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा
Editor's Picks