Bihar Crime: गल्ला व्यापारी से 1.5 लाख की लूट, विरोध करने पर फायरिंग, इलाके में दहशत

बदमाशों ने दुकान में घुसते ही असलहे तान दिए और गल्ला व्यवसाई को धमकाने लगे। जैसे ही व्यवसाई ने विरोध किया, एक बदमाश ने फायरिंग कर दी।

Bihar Crime: गल्ला व्यापारी से 1.5 लाख की लूट, विरोध करने पर
गल्ला व्यापारी से 1.5 लाख की लूट- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौल चौक पर स्थित लक्ष्मी स्टोर पर मंगलवार की शाम उस वक़्त सनसनी फैल गई जब चार बाइक पर सवार छह हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। टारगेट था  गल्ला व्यवसाई और उसका कैश काउंटर।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने दुकान में घुसते ही असलहे तान दिए और गल्ला व्यवसाई को धमकाने लगे। जैसे ही व्यवसाई ने विरोध किया, एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, मगर दहशत का माहौल पूरे चौक पर पसर गया।

व्यवसाई का आरोप है कि बदमाश दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट ले गए, जबकि पुलिस मात्र 15 हज़ार की लूट की पुष्टि कर रही है। इसी आंकड़े पर अब व्यवसाई और पुलिस के बयानों में टकराव साफ़ झलक रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है।

ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, मगर पुलिस की सक्रियता सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित रह जाती है।

मनियारी का लक्ष्मी स्टोर अब डर और तनाव का केंद्र बन चुका है, और व्यापारी वर्ग रक्षा नहीं, जवाब चाहता है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है, मगर जनता कह रही है कि अब लफ्ज़ नहीं, सिर्फ़ कार्रवाई चाहिए!

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा