Bihar Crime: रिटायर्ड शिक्षक से 1.70 लाख की छिनतई,दिनदहाड़े लूट से दहशत में लोग, पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime:बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से 1 लाख 70 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे एक रिटायर्ड शिक्षक को अपना निशाना बनाया और रुपयों से भरा झोला छीनकर फरार हो गए।

lakh snatched from retired teacher

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से 1 लाख 70 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे एक रिटायर्ड शिक्षक को अपना निशाना बनाया और रुपयों से भरा झोला छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं सूचना मिलते ही सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल नहर के पास हुई। विशनपुर बखरी गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक मोहन लाल पासवान अपने बेटे रौशन कुमार के साथ सकरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 70 हजार रुपए निकाले थे। जब वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी मुरौल नहर के नजदीक पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षक मोहन लाल पासवान के हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन लिया और तेजी से भाग निकले। पीड़ित शिक्षक और उनके बेटे ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। इसके बाद पीड़ित शिक्षक ने सकरा थाने में पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित शिक्षक मोहन लाल पासवान ने बताया कि उन्होंने लोगों का कर्ज चुकाने के लिए अपने बेटे के साथ बैंक से पैसे निकाले थे। लेकिन रास्ते में बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट कर ली।

Nsmch
NIHER

वहीं, इस मामले पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि सकरा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक रिटायर्ड शिक्षक से छिनतई की घटना हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा