Bihar Crime: अहले सुबह शिक्षक की लाश मिलने से सनसनी, दो दिन पूर्व अचानक रहस्यमय ढंग से हो गए थे लापता, इलाके में मचा हड़कंप
Muzaffarpur:जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा निजामत के चिकना चौर इलाके में अहले सुबह एक शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ...

Muzaffarpur:जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा निजामत के चिकना चौर इलाके से शुक्रवार की अहले सुबह एक शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपड़ा गांव निवासी रामजी ठाकुर के पुत्र गुड्डू लाल ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुड्डू लाल ठाकुर स्थानीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और दो दिन पूर्व अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे।
सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर निकले, तो चिकना चौर इलाके में एक शव पड़ा देख हड़कंप मच गया। पहचान होने के बाद खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। मां, पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के लोग उन्हें संभालते नजर आए।
सूचना मिलने पर साहेबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि “मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।”
बता दें कि मृतक शिक्षक समाज में एक शालीन और लोकप्रिय व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, ऐसे में उनकी रहस्यमय मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल पुलिस हत्या या हादसे दोनों कोणों से जांच कर रही है, वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में सदमे और भय का माहौल है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा