Bihar Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया मुजफ्फरपुर , सरपंच के घर पर हमलावरों ने जमकर दागी गोलियां, इलाके में दहशत

Bihar Crime:बदमाशों ने ग्राम सरपंच के घर पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज़ घटना से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल है।

Muzaffarpur shaken by rapid firing
ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया मुजफ्फरपुर- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर ज़िले के कुढ़नी थाना क्षेत्र से एक ख़ौफ़नाक वारदात सामने आई है, जहाँ हरिनारायणपुर वार्ड संख्या 9 में बदमाशों  ने ग्राम पंचायत के सरपंच सतीश कुमार सिंह के घर पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज़ घटना से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम ढलते ही कुछ शातिर अपराधियों ने सरपंच के आवास को निशाना बनाया और उन पर घात लगाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गनीमत यह रही कि इस जानलेवा हमले में सरपंच सतीश कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गोलीबारी की आवाज़ से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

घटना की इत्तिला मिलते ही कुढ़नी थाने की पुलिस फ़ौरन मौक़े-ए-वारदात पर पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल से फ़ायरिंग के 6 खाली कारतूस बरामद किए हैं, जो बदमाशों की नापाक हरकतों की गवाही दे रहे हैं। पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापामारी की जा रही है।

इस अपराध के पीछे की वजह को लेकर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलू पर गहन जाँच कर रही है और मुल्ज़िमों को जल्द ही गिरफ़्तार करने का यकीन दिलाया है।यह वारदात एक बार फिर क़ानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, और लोगों में सुरक्षा की फ़िक्र बढ़ गई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा